छत्तीसगढ़ की खबरे
खैरागढ़ विश्वविद्यालय में हुई पूजा-अर्चना, कुलपति ने दी शुभकामनाएं –

खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में हरेली पर्व के अवसर पर कुलपति पद्मश्री डॉक्टर ममता चंद्राकर ने पूजा-अर्चना की हरेली पर्व की। पूजा-अर्चना में सपरिवार शामिल कुलपति डॉ. चंद्राकर ने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक, प्राध्यापक, डीन, फैकल्टीज, सभी अधिकारी, कर्मचारी समेत पूरे विश्वविद्यालय परिवार को, अपने दर्शकों को, तथा देश और प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं दी हैं।
इस मौके पर सुविख्यात फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर प्रेम चंद्राकर भी मौजूद थे। उन्होंने गेंड़ी चढ़कर मौजूद लोगों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही उन्होंने हरेली पर्व के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण प्रभाग से रवि नारायण गुप्ता, मुकेश भट्ट, जनसंपर्क अधिकारी विनोद डोंगरे समेत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं व अन्य उपस्थित थे।