बहुप्रतीक्षित रोड पेंड्रा से बरौर और पेंड्रा से बसन्तपुर रोड का मरवाही विद्यायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन करके किया शुभारंभ

आज मरवाही विद्यायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव जी जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी सहित दो बहुप्रतीक्षित रोड का भूमिपूजन हुआ
पेंड्रा से बरौर 52 किलोमीटर 35 करोड़
पेंड्रा से बसन्तपुर और बसन्तपुर से बस्तिबगरा लगभग 30 किलोमीटर 17-72 सत्रह करोड़ 72 लाख
आज आम लोगों को वो दिन याद आ गया जब माननीय सूबे के मुखिया भूपेश बघेल जी गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया था
15 अगस्त 2018 का वो ऐतिहासिक दिन जब माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बिना किसी चुनाव के और बिना राजनीतिक लाभ के गौरेला पेंड्रा मरवाही को जिला बनाया तभी इस जिला की विकास की आधारशिला रखा उसके मरवाही विधानसभा चुनाव में जनता ने दिलखोलकर कांग्रेस को वोट दी और ऐतिहासिक जीत मिली
और आज जब बहुप्रतीक्षित रोड का भूमिपूजन हुआ है जो 15 साल से बीजेपी सरकार में नही हुआ
आम जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है
“विकास का तात्पर्य है सामाजिक व्यवस्था, सामाजिक संरचना, संस्थाओं , सेवाओं की बढ़ती क्षमता जो संसाधनों का उपयोग इस प्रकार से कर सके ताकि जीवन स्तर में अनुकूल परिवर्तन आये
दोनों रोड के भूमिपूजन के बाद मरवाही विद्यायक डॉक्टर कृष्ण कुमार ध्रुव जी ने भावुक हो कर कहाँ की आज मेरा मरवाही और जीपीएम जिला उन्नति विकास की राह पर चल पड़ा है और बहुत जल्दी विकसित जिलों में से एक होगा
मैं केवल मरवाही और इस जिला को विकसित देखना चाहता हूँ इसलिये सारे किये वादों को जल्द से जल्द पूरा करूँगा
जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता जी ने कहाँ की हम सब विद्यायक जी के साथ है और मरवाही विकास की राह पर चल पड़ा है अभी तो शुरुआत है आगे और विकास इस जिला का होगा
वही कांट्रेक्टर श्री राम कन्ट्रेशन के खेड़िया जी ने कहाँ मैं बहुत ही अच्छा रोड बनाऊंगा किसी को कोई शिकायत का मौका नही दूंगा
कार्यक्रम में विद्यायक कृष्ण कुमार ध्रुव जी जिला अध्यक्ष कांग्रेस मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष पिछडा वर्ग नरेंद्र राय ब्लाक अध्यक्ष बेचूसिंह आहिरेस जनपद उपाध्यक्ष अजय राय प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल जिला उपाध्यक्ष शकर पटेल सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह जिला महामंत्री नारायण शर्मा जिला सचिव हरीश रॉय ब्लाक उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास जनपद उपाध्यक्ष जीवन राठौर पुष्पराज सिंह एल्डरमेन हर्ष छाबरिया ब्लाक सचिव राजेन्द्र ताम्रकार सहसराम राम महिला ब्लाक अध्यक्ष कृष्णा पटेल श्री मति साहू अर्पित रॉय अज्जू खान और कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे