Hamar Chhattisgarh
Road Accident : हादसों भरा बुधवार,सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
कोंडागाँव-छत्तीसगढ़ में बुधवार हादसों से भरा रहा,जहाँ सुबह से अब तक रोड एक्सीडेंट में पांच लोगों की जान जा चुकि है। पहले कांकेर में 3 लोगों की मौत सड़क हादसे में हुई थी, वही एक ताजा मामला कोंडागाँव से सामने आया है। जिसमे दो बाइक आपस मे भीड़ गए,दोनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी। कि बाइक में सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इधर एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे एम्बुलेंस के सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए फरसगांव अस्पताल लेजाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे जगदलपुर रैफर किया गया है। बताया जा रहा है। यह दुर्घटना फरसगांव थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 बहीगाव पीपरा चौक के पास हुई है। आपको बता दे इससे पूर्व ..के पास हुए एक्सीडेंट में तीन लोगो की मौत हो चुकि है।
Live Share Market