टॉप न्यूज़
पुलिस को मिली सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

बेमेतरा : जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे 5 लाख के इनामी नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एके मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल (AK Multispecialty Hospital) में दबिश दी जहां इनामी नक्सली कांकेर से बेमेतरा अपना इलाज कराने पहुंचा था। पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं नक्सली से पुलिस पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में कई मामले उजागर हो सकते हैं हालांकि पुलिस ने अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है।
बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिनों से नक्सली का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस पहुंचकर नक्सली को हिरासत में लिया। वहीं बेमेतरा एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने जिला प्रशासन के निर्देश पर इस हॉस्पिटल को सील (hospital sealed) कर दिया है।