मरवाही विधानसभा में हमारा संगठन बेहद मजबूत जिला अध्यक्ष शिवनारायण तिवारी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे

जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के (गौरला पेंड्रा मरवाही ) शिवनारायण तिवारी जी ने कहाँ की मरवाही सीट पर जोगी परिवार की एकतरफा पकड़ रही है। प्रदेश में कोई भी हवा चली हो इस सीट पर उनके दबदबे को कोई छीन नहीं सका। स्वर्गीय अजीत जोगी और उनके पुत्र अमित जोगी ने रिकॉर्ड मतों से हर बार यहां से जीत हासिल की। उनकी जाति पर उठे सवाल और जांच समितियों के आदेश के बावजूद मरवाही के मतदाताओं ने उन्हें सदैव भरपूर समर्थन दिया
आगे तिवारी जी ने कहाँ की हम 237 बूथ में हमारा एक एक कार्यकर्ता स्वर्गीय जोगी जी के सपनों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है
मरवाही विधानसभा चुनाव कांग्रेस मंत्रियों के सहारे जीतना चाहती है इसलिये हर दो दिन के अंतराल मंत्रियों का आना जाना बना हुआ है पर आम जनता को इससे कोई सरोकार ही नही क्योंकि ये मंत्री कोई कार्य करते ही नही रेस्ट हाउस में मीटिंग ले के चले जाते है
मरवाही विधानसभा हम एकतरफा जीतने के लिये तैयार है हमारे कार्यकर्ता और संग़ठन मजबूत है
हमारे पार्टी में बड़ी संख्या में युवाओं का जुड़ना इस बात का इशारा कर रही है कि
स्वर्गीय अजित जोगी जी के सपनों आदर्श और मरवाही को आगे ले जाने के लिये युवा आगे आ रहे है
आज स्वर्गीय अजित जोगी जी हमारे बीच नही है पर उनके सुपत्र अमित जोगी जी अब हमारे नेता है और हम सब को अटूट विस्वाश है की वो पार्टी संग़ठन को आगे ले जाएँगे और विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे