मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति

मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति, अमलाई(शहडोल)” के विनम्र अनुरोध पर “माहिष्मती गौ सेवा रक्तदान संगठन- मण्डला, मप्र”; के माध्यम से, जिला डिंडोरी में ओ नेगेटिव ब्लड की पूर्ति, दो यूनिट की गयी.
जिला अस्पताल में भर्ती फूलचंद मरावी को ओ नेगेटिव ब्लड की बहुत ज्यादा, अति आवश्यकता थी. जोकि डिंडोरी जिला में उपलब्ध नहीं होने के कारण, मंडला जिला के मोती नाला एवं अंजनिया से डोनर लाकर डिंडोरी में रक्तदान करवाया गया.
रक्तदान डोनर- प्रथम नामदेव भाई- मोतीनाला से एवं देवा पटेल- अंजनिया से, आप दोनों ने रक्तदान किया.
ब्लड डोनेट के समय, साथ में रहे- प्रदेश अध्यक्ष गोपुत्र दिलीप चंद्रोल, युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री सचिन गुप्ता, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश नामदेव व डिंडोरी से विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक पवन बर्मन जी उपस्थित रहे.
रक्तदाताओं व मण्डला टीम को जिला चिकित्सालय-डिण्डौरी के सिविल सर्जन डॉ॰ रमेश मरावी ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया.
मां नर्मदा समिति के संयोजक श्याम सुन्दर बगड़िया ने रक्तवीरों व सेवाभावी उपस्थित महानुभावों का आभार प्रकट किया, जिनके सद्प्रयास से यह दुर्लभतम रक्तदान संभव हो सका.
मात श्री नर्मदे हर. जय गौ माता की.