सड़क सुरक्षा माह के 29 वें दिन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई यातायात नियमों की जानकारी

पुलिस मित्रों के द्वारा की गई प्रस्तुति
सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह पुलिस लाइन अमरपुर में
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के 29 वें दिन जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन पर जिले के पेण्ड्रा शहर के दुर्गा चौक और गौरेला के संजय चौक में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
सड़क सुरक्षा माह के 29 वें दिन कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सड़क दुर्घटना होने पर परिवार पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के बारे में भी बताया गया। गाड़ी चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से यातायात नियमों का पालन करने को कहा।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने लोगों को बताया कि वर्तमान में गाड़ियों की संख्या में अप्रत्याशित दर से बढ़ोतरी हुई है। वाहन चलाने वाले यातायात नियमों की पूरी जानकारी नहीं होने के कारण लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते है। इस दौरान वे किसी ना किसी हादसे का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने लोगों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी, ताकि वे खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
इस दौरान नुक्कड़-नाटक के जरिए जन जागरूकता हेतु पुलिस मित्रो के द्वारा यातायात नियमों के संबंध में तथा गायन के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति दिए।
सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन पुलिस लाइन अमरपुर में दिनाँक 17/2/2021 को किया जाएगा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उक्त दिवस को यातायात नियमों के सम्बंध में जीपीएम पुलिस के द्वारा आयोजित चित्रकला, निबंध लेखन एवं स्लोगन के इनामों का वितरण पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगाँवकर, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह, यातायात शाखा के अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस मित्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं पेपर मीडिया के संवाददाता मौजूद रहे।