आईपीएल (IPL 2022) को इस सीजन का विजेता आज यानी 29 मई को मिल जाएगा।

IPL 2022 Final RR vs GT: आईपीएल (IPL 2022) को इस सीजन का विजेता आज यानी 29 मई को मिल जाएगा। ऐसे में इस खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आमने-सामने होंगी। बता दें कि, आज के मैच में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में रॉयल्स एंट्री मारी थी। यह फाइनल मुकाबले अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा।
IPL 2022 Final RR vs GT: इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के फैन्स की नजरें प्लेइंग इलेवन पर टिकी हैं। ऐसे में सभी के दिमाग में ये चल रहा होगा कि दोनों टीमें किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं। बता दें कि, इस सीजन दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करने के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। तो आइए जानें इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय।