रील बनाने से रोकने पर पति ने की पत्नी की हत्या, पढ़ें अंदर की कहानी

Prakash Gupta
3 Min Read

इस बदलते दौर में हर कोई रील बनाने और देखने लगा है. लोगों को नहीं पता कि 30 सेकंड के इन छोटे वीडियो शॉर्ट्स में कितनी मेहनत लगती है। वैसे रील्स बनाने का चलन टिकटॉक ऐप के माध्यम से आया। लेकिन धीरे-धीरे इस चलन में तेजी आई है। जिसके बाद आम आदमी हो या सेलिब्रिटी सभी रील्स का दीवाना हो गया.

कुछ साल पहले टिकटॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील्स का चलन बढ़ गया था। लेकिन धीरे-धीरे ये आदत आदत बनती जा रही है. जी हां, मनोरंजन के लिए बनाया गया यह फीचर आज लोगों के बीच क्रेज बन गया है। रील्स का क्रेज इस हद तक पहुंच गया है कि लोग इस चक्कर में इंसानों की जान लेने पर भी उतर आए हैं।

रील क्रेज का ताजा मामला बिहार के बेगुसराय से सामने आया है. जहां रील बनाने के चक्कर में एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी. रील बनाने का क्रेज इस हद तक जा सकता है कि कोई इसके बारे में सोचेगा भी नहीं.

आपको बता दें कि पति अपनी पत्नी की रील बनाने की आदत से काफी परेशान था. उनके पति महेश्वर कुमार राय समस्तीपुर के रहने वाले थे. करीब सात साल पहले उसकी शादी बेगुसराय की रानी कुमारी से हुई थी. रेनू इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती थीं. इंस्टाग्राम पर उनके 8,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. लेकिन उनके पति महेश्वर को अपनी पत्नी का मजाक उड़ाना पसंद नहीं था. वह हमेशा अपनी पत्नी को रील बनाने से रोकते थे।

महेश्वर अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहते थे। कुछ दिन पहले वह कोलकाता लौटे थे. सात जनवरी को वह अपनी पत्नी के घर बेगुसराय आया था. वहीं, इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. इससे परेशान होकर उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

Share This Article