गौरेला पेंड्रा मरवाही निवासी स्वर्गीय दौलत सिंह को pnb बैंक के द्वारा सैलरी खाता के तहत बीमा claim की राशि दी गई : नॉमिनी श्रीमती श्याम बाई

- दीपक कश्यप की रिपोर्ट गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
गौरेला पेंड्रा मरवाही : कुछ दिन पहले दौलत सिंह की किसी कारण वश सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी” बीते दिनों की बात है की पंजाब नेशनल बैंक भारतीय सेना को मिला 50,00,000 (50 लाख ) का क्लेम स्वर्गीय दौलत सिंह का पंजाब नेशनल बैंक में सैलरी खाता के तहत बीमा का क्लेम क राशि 50,00,000 रुपए दिया गया स्वर्गीय दौलत सिंह धनगवां निवासी का रहने वाले थे दौलत सिंह जोकि इंडियन आर्मी में कार्यरत थे जिनकी मृत्यु 20/1/2022 को सड़क दुर्घटना में हो गई थी पंजाब नेशनल बैंक के आर्मी डिफेंस सैलरी पैकेज खाता के तहत उन्हें 5000000 रुपए की राशि मिलनी थी जिसकी स्वीकृति आ गई है और नॉमिनी श्रीमती श्याम बाई के खाते में 11/5/2022 को जमा कर दी गई है” दिवमगत आत्मा को हमारे बैंक की तरफ से एक असहयपूर्ण सप्रेम भेट पंजाब नेशनल बैंक पेंड्रा ब्रांच शाखा प्रबंधक रमेश यादव और इनका कार्य काल में इस क्षेत्र में प्रधान मंत्री जीवन ज्योती बीमा योजना अटल पेंशन योजना प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना काफी जागरूकता अभियान चलाया गया था जो कि आज बहुत सफल है