छत्तीसगढ़ में गांजा तस्कर गिरफ्तार : लाखों रुपयों के गांजे के साथ कार चालक गिरफ्तार

जगदलपुर : अवैध गांजा की तस्करी पर बस्तर जिले के नगरनार थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लाखों रुपए गांजा की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर 50 किलो गांजा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कल नगरनार थाना प्रभारी बुधराम नाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में गाँजे की तस्करी की जा रही है। कार में अवैध रूप से गांजा भर कर ओडिशा से जगदलपुर की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने छत्तीसगढ के निकट धनपूंजी में नाकाबंदी करते हुए गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
जांच के दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उड़ीसा की ओर से एक सफेद रंग की कार आई। जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से 50 किलो गांजा बरामद हुआ।जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई गई है।
आरोपी कार चालक संदीप जाट निवासी हरियाणा ने बताया कि वह अवैध गांजा खपाने के लिए हरियाणा ले जा रहा था।