छत्तीसगढ़ की खबरे
सप्रे स्मृति महोत्सव हेतु निःशुल्क परिवहन सुविधा

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छ.ग.)
पं. माधवराव सप्रे स्मृति महोत्सव का आयोजन दिनांक 18 एवं 19 जून 2022 को ईको हिल रिसार्ट, कबीर चबूतरा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छ.ग.) में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक नागरिको हेतु उक्त दोनो दिवस रेस्ट हाऊस मरवाही से प्रातः 07ः00 बजे, शास.बहु.उ.मा.वि. पेण्ड्रा एवं कलेक्टोरेट गौरेला से प्रातः 07ः30 बजे गाड़ियां रवाना होगी एवं सायं वापस भी आयेंगी।
दर्शकों एवं प्रतिभागियों हेतु ये सुविधा पूर्णतः निःशुल्क है। अधिक जानकारी हेतु संबंधित केन्द्रों के नोडल अधिकारी – श्री संजय वर्मा (बी.ई.ओ. गौरेला), श्री व्ही.के. वर्मा ( प्राचार्य, सेजेस पेण्ड्रा) एवं श्री डी.के. पटेल (ए.बी.ई.ओ. मरवाही) से संपर्क किया जा सकता है।