कुम्हारी में बिजली और पानी की समस्या बढ़ रही है जनपद सदस्य उमा पाव

जनपद सदस्य उमा पाव जी क्षेत्र की एक्टिव जनप्रतिनिधियों में से एक है और लगातार अपने जनपद क्षेत्र की समस्या उच्च अधिकारियों को अवगत कराती रहती है
इसी बीच उमा पाव जी ने कहाँ की हमारे गावं में पानी और बिजली की समस्या बहुत अधिक है पानी तो नल में आता ही नही है जहां पानी मेन रोड तरफ के घरों में आता है और नीचे किसी के घर में आता ही नही कुछ लोग पम्प घर में लगा लेते है जिससे और पानी नही आता
बिजली की समस्या भी अपने चरम सीमा में है ऐसे ही हर 10 मिनट में बिजली गोल हो जाता है ट्रांस फार्मर इतना पुराना है जिसमें निरन्तर फ्यूज होते रहता है जिससे ग्रामीण परेशान रहते है
आगे उमा पाव जी ने कहाँ की मैं एक पढ़ी लिखी लड़की हूँ मै इंजीनियरिंग की सर्विस छोड़कर राजनीति में आयी ताकि अपने मातृभूमि की सेवा कर सकूं जनसेवा कर सकूं पर ये सिस्टम देखे मुझे बहुत दुख होता है
एक बार अधिकारियों को अवगत करायी हूं पर अभी तक सुनवाई नही हुआ इसलिये मैं अब सोची हूं जनता को लेकर धरना प्रदर्शन करूंगी
जनहित जनसेवा और आवाज उठाने से ही हम हम गावं की समस्यायों को दूर कर सकते है