छत्तीसगढ़ की खबरे
नशे में धुत्त कैम्पर चालक ने स्कूटी सवार दो बहनों को मारी ठोकर Drunk camper driver hit two scooty-riding sisters

रतनपुर थाना क्षेत्र के बाँसा झाल के पास लापरवाही से नशे में धुत्त कैम्पर बोलेरो CG 10 AL7002 के चालक संतोष राठौर पिता राकेश राठौर निवासी पेंड्री डीह ने उपेक्षा पूर्वक वाहन चलाते हुए प्राथमिक शाला मुसियारी विकासखंड कोटा में पदस्त शिक्षिका तीजन लाश्कर व उनकी छोटी बहन चंचल लाश्कर जो कि स्कूटी क्रमांक CG 10 AE 4974 को ठोकर मार दी
जिससे स्कूटी सवार दोनो बहनों को गंभीर चोटें आयीं हैं डायल 112 के मदत से घायलों को रतनपुर प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ से सिम्स के लिए रेफर किया गया रतनपुर पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अपराध दर्ज कर वाहन चालक को गिरफ़्तार किया गया