जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कन्ट्रोल रूम की गई आयोजित District level peace committee meeting was organized in the control room

- आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिले में हुई शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने-अपने त्योहार मनाने की अपील
दीपक कश्यप कि रिपोर्ट गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
आने वाले दिनों में ईद उल फितर, परशुराम जयंती का पर्व मनाया जाना है। जिसे लेकर प्रशासन एवं पुलिस गंभीर है । जिसको देखते हुए *कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल* के निर्देश पर आज पुलिस नियंत्रण कक्ष गौरेला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीएम मरवाही श्री उइके की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि और संभ्रात नागरिकों, पत्रकारों के साथ आगामी त्योहारों को लेकर विचार विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के बाद अधिकारियों ने सभी से सुझाव लिए. पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने त्योहार मनाने की अपील की साथ ही त्योहारों में उनके कार्यक्रमों की रूपरेखा लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
परशुराम जयंती और ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति-सौहार्द पूर्ण रूप से मनाएं जाने के संबंध में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परशुराम जयंती एवं ईद-उल-फितर का त्यौहार शांति एवं सौहार्द पूर्ण रूप से मनाया जाएगा. शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों ने कई सुझाव दिए. इसके साथ ही शांति पूर्ण त्यौहार मनाने का संकल्प भी लिया।
उक्त बैठक में उप पुलिस अधीक्षक श्री आई तिर्की, तहसीलदार गौरेला श्री अविनाश कुजूर, थाना प्रभारी गौरेला श्री युवराज तिवारी , रक्षित निरीक्षक श्री राम प्रसाद पैकरा, थाना प्रभारी पेंड्रा श्री धर्म नारायण तिवारी एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही के सभी समाज के प्रभुत्व लोग उपस्थित रहे।