Cg News : निलंबित IPS जीपी सिंह मामले में सहयोगी उद्योगपति गिरफ्तार , जाने क्या है मामला

भिलाई : सुपेला पुलिस ने निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के मामले में उनके सहयोगी उद्योगपति रणजीत सिंह सैनी को वैशालीनगर गिरफ्तार किया। उसे रिमांड पर जेल भी भेज दिया गया।
आपको बता दे रणजीत पर कैमिकल फैक्ट्री संचालक कमल सेन की पत्नी से एक केस में धाराएं कम करने और चालान पेश करने के एवज में 20 लाख रुपए वसूली का आरोप है। शिकायत के बाद सुपेला पुलिस 28 जुलाई 2021 को कमल सेन की शिकायत पर आईपीएस जीपी सिंह और रणजीत सिंह के खिलाफ धारा 388, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
इस तरह किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक शनिवार को रणजीत के मोबाइल की लोकेशन वैशाली नगर में मिली। वह अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि कमल सूर्या विहार स्मृतिनगर ( smriti nagar) रहते हैं। कमल ने वर्ष 2007 में हथखोज में श्याम कैमिकल नाम से व्यवसाय शुरू किया। वर्ष फैक्ट्री में छत्तीसगढ़ पुलिस ने दबिश दी। कमल और फैक्ट्री के कर्मचारी प्रकाश चक्रधारी और भेग सिंह पुलिस महासमुंद ले गई। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Post Views:
4