छत्तीसगढ़ की खबरे
BREAKING NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के रिजल्ट जारी, देखे अपना रिजल्ट

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट https://www.sos.cg.nic.in या https://www.result.cg.nic.in पर जारी किया गया है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर के सचिव प्रो. व्हीके गोयल ने दी थी।
बता दे की साल हाईस्कूल में कुल 36411 छात्रों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से 19318 छात्र पास हो गए है। तो वहीं, हायर सेकंडरी में कुल 67895 छात्रों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से 34683 छात्र पास हो गए है.