मरवाही में भाजपा एवं किसान आंदोलन, प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर होगा आयोजन

आज होगा मरवाही में भाजपा एवं किसान आंदोलन,
प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर होगा आयोजन
गौरेला: राज्य सरकार की नाकामी को बता कर आज भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय किसान सम्मेलन एवँ धरना का कार्यक्रम मरवाही के दुर्गा पंडाल के पास आयोजित किया गया है!
पूर्व में जिला भाजपा प्रभारी जे पी शर्मा एवं जिला अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल द्वारा बैठक लेकर विधानसभा स्तरीय किसान धरना के कार्यक्रम प्रभारी गंभीर सिंह ,समीरा पैकरा भी नियुक्त किये गए है जिनके नेतृत्व में मरवाही उत्तर मडल हेतु शिवप्रताप राय, राकेश दीक्षित, दक्षिण मंडल हेतु लाल जी यादव, प्रणव मरपच्ची, पेण्ड्रा ग्रामीण हेतु दिनेश मरावी, राधे जायसवाल, सेमरा मंडल हेतु कुबेर सराठी, कन्हैया राठौर, गौरेला मंडल हेतु दिलीप यादव, बालकृष्ण अग्रवाल एवँ पेण्ड्रा मंडल हेतु नीरज जैन एवँ आदर्श नायक को प्रभारी बनाया गया!
सभी प्रभारी अपने अपने मंडल में किसान आंदोलन का कार्यक्रम सफल बनावेंगे!
जिला भाजपा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा स्तरीय किसान सम्मेलन एवँ धरने का आयोजन आज 13 जनवरी को प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर है जो मरवाही के दुर्गा पंडाल बस स्टैंड के पास मरवाही में 1 बजे से आयोजित है! जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होंने का आग्रह किया है!