बैंक ऑफ इंडिया में अफसर के 696 पदों पर वैकेंसी जल्द करे अप्लाई | Apply soon for 696 officer posts in Bank of India.

बैंक ऑफ इंडिया में अफसर के 696 पदों पर वैकेंसी जल्द करे अप्लाई | Apply soon for 696 officer posts in Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 696 ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए 20 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने 696 ऑफिसर्स के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए 20 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
बैंक ऑफ इंडिया(BOI) ने Scale – 4 तक के Officers Rank के पदों पर नियमित और संविदा के आधार पर भर्तियों निकाली हैं। इसके तहत रिस्क मैनेजर, क्रेडिट एनालिस्ट, इकनॉमिस्ट, स्टैटिस्टिशियन, क्रेडिट ऑफिसर, टेक अप्रेजल और आईटी ऑफिसर-डाटा सेंटर के कुल 594 पदों पर नियमित आधार पर भर्ती की जाएगी, जबकि सीनियर मैनेजर (आइटी), मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर (नेटवर्क सिक्योरिटी), सीनियर मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्वीचिंग स्पेशलिस्ट), मैनेजर (इंड पॉइंट सिक्योरिटी), मैनेजर (डाटा सेंटर), मैनेजर (डाटाबेस एक्टपर्ट), मैनेजर (टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट) और मैनेजर ( ऐप्लीकेशन आर्किटेक्ट) के 102 पदों पर संविदा आधार पर की भर्ती होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती.