Hamar Chhattisgarh
AICC ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को पार्टी आलाकमान एक के बाद एक बड़ी जिम्मेदारी दे रही है। एक बार फिर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को एआईसीसी ने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति पर ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस जिम्मेदारी को मैं स्वीकार करता हूं। गुजरात कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव के लिए कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है, तो वहीं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को असम कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी सचिव भी नियुक्त किया है।
Live Share Market