उत्साह, उमंग और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया लोकतंत्र का महापर्व

Saurab Gupta
2 Min Read

अनूपपुर जिले में 63.96 प्रतिशत मतदान

कुल 342550 मतदाताओं ने किया आपने मत का प्रयोग

मजबूत लोकतंत्र के लिए सबसे जरूरी है मतदान

अनूपपुर (रमेश तिवारी)


19 अप्रैल 2024 अनूपपुर जिले में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए लोकतंत्र के महापर्व पर अनूपपुर जिले के बुजुर्ग, दिव्यांग, युवा, महिलाएं, छात्र-छात्राओं ने उत्साह, उमंग और हर्षाेल्लास के साथ सहभागिता निभाई। जिले में मतदान प्रक्रिया प्रातः 7ः00 बजे से प्रारंभ होकर सायं 6:00 बजे तक हुई। मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतार देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। बुजुर्ग, युवा व महिलाएं सभी वर्ग के मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए सुबह सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे। मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं का हौसला बुलंद दिखा।

बुजुर्ग मतदाताओं में मतदान करने को लेकर जोश व उत्साह देखने को मिला। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में अपना योगदान देने के लिए बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। मतदान करने के बाद सभी मतदाताओं ने कहा कि हमने लोकतंत्र के इस महान यज्ञ में अपनी मत की आहुति देकर अपना कर्तव्य निभाया है, सभी मतदाता इस कर्तव्य को अवश्य निभाएं। जिले के विशेष मतदान केंद्रों में सेल्फी प्वाइंट भी आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां मतदाताओं ने मतदान करने के पश्चात सेल्फी लिया।

अनूपपुर जिले में 63.94 प्रतिशत मतदान कुल 342454 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

86 कोतमा पुरुष 50243 महिला 46950 कल 97193, 87 अनूपपुर पुरुष 58208 महिला 53966 कुल 112175 , 88 पुष्पराजगढ़ पुरुष 67588 महिला 65593 कुल 133182, कुल 342 550 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Share This Article