7 मई को भी बढ़ाए गए थे एलपीजी सिलेंडर के दाम

पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबे आम आदमी को एक बार फिर झटका मिला है। दरअसल आज से रसोई गैस और महंगी हो गई है। इसी के साथ पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 हजार रुपये के पार हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज 3 रुपये 50 पैसे का इजाफा किया गया है। वहीं कमर्शियल गैर सिलेंडर की कीमत में 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
7 मई को भी बढ़ाए गए थे एलपीजी सिलेंडर के दाम
गौरतलब कि देश में इससे पहले 7 मई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई थी। उस दौरान 50 रुपये प्रति बढ़ाए गए थे। इसके साथ ही मई महीने में भी दो बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हुआ है।
आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो यह फासला मिट गया। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है। बता दें पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली व मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029 व चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।
मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ। आज इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई है। अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354, कोलकाता में 2454, मुंबई में 2306 और चेन्नई में 2507 का बिक रहा है। एक मई को इसमें करीब 100 रुपये का इजाफा हुआ था। वहीं, मार्च को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में केवल 2012 रुपये थी। 1 अप्रैल को यह 2253 और 1 मई को बढ़कर 2355 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक साल में कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 750 रुपये की वृद्धि हुई है।
Post Views:
5