10 लाख की चोरी का डायल 112 को फर्जी सूचना देने वाला आरोपी सिंघनपुरी पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक बी. आर. मंडावी के द्वारा 112 में कार्यरत अधिकारी जवानों को निर्देश दिया गया था कि 112 में कॉलर के कॉल करते ही जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी यथासंभव मदद करें तथा थाने को उसकी सूचना तत्काल देवें इसी तारतम्य में दिनांक 09/01/2021 को गोवर्धन साहू पिता बिसाहू साहू उम्र 21 वर्ष साकिन सोनझरी थाना सिंघनपुरी के द्वारा डॉयल 112 को फोन कर सूचना दिया कि ग्राम सोनझरी निवासी गोपाल सिन्हा के घर में 10 लाख रूपये की चोरी हो गई है
डॉयल 112 वाहन
जिस पर डॉयल 112 वाहन में पदस्थ आरक्षक अनिल बर्वे द्वारा अनावेदक के मोबाइल नम्बर में फोन कर घटना के संबंध में जानकारी लिया गया तथा मामला चोरी का होने से उक्त आरक्षक द्वारा सूचक को हिदायत दिया कि आप थाना सिंघनपुरी जंगल में रिपोर्ट की सूचना दर्ज करावे जिससे अनावेदक आवेश में आकर डॉयल 112 में पदस्थ आरक्षक को मोबाइल फोन में अभद्र बातें करते हुये आपको सूचना दिया हूँ आना पड़ेगा अगर नहीं आयोगे तो ठीक नहीं होगा करके धमकाने लगा जिसकी सूचना डॉयल 112 में पदस्थ आरक्षक द्वारा थाना सिंघनपुरी जंगल को दी गई सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला के द्वारा सिंघनपुरी पुलिस टीम को ग्राम सोनझरी रवाना किया गया
जहां चोरी की सूचना की तस्दीक करने पर अनावेदक द्वारा पुलिस को गुमराह करने झूठी सूचना देना पाया गया अनावेदक को चोरी की सूचना के संबंध में पूछताछ किया जो पुनः आवेश में आकर आक्रोशित होकर गांव वालों एवं पुलिस टीम के साथ मरने मारने पर उतारू हो गया जिस पर अनावेदक को मौके पर तत्काल धारा 151 जाफौ के तहत गिर कर थाना लाया गया अगर मौके पर गिर नहीं किया जाता तो अनावेदक द्वारा अवश्य ही कोई संज्ञेय अपराध घटित कर सकता था तथा शांति भंग के अंदेश को देखते हुए अनावेदक के विरूद्ध धारा 107,116 ( 8 ) जा. फौ. का इस्तगासा तैयार कर उक्त आरोपी को न्यायालय पेंश किया गया इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला तथा सिंघनपूरी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।