Hamar Chhattisgarh
1 लाख के इनामी नक्सली पन्डरू सहित 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

जगदलपुर। एक लाख के इनामी नक्सली पन्डरू सहित 9 नक्सलियों ने समर्पण कर दिया है। नक्सलियों ने CRPF अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है।
आत्मसमर्पण कर चुके सभी नक्सली बारसूर इलाके में सक्रिय थे । शासन और पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि और भी नक्सली सरेंडर कर सकते हैं । नक्सली संगठन की तानाशाही से आजिज आ चुके नक्सलियों ने बताया कि उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता था, वहीं शादी करने की अनुमति भी नहीं दी जा रही थी। CRPF 80 बटालियन के CEO नरेन्द्र सिंह ने नक्सलियों के सरेंडर की पुष्टि की है।
Live Share Market