हत्या के प्रयास के 02 आरोपीयो को 12 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार 02 accused of attempt to murder were arrested within 12 hours

- 👉सुलोशन बेचने से किया मना तो दुकानदार ने भतीजे के साथ मिलकर किया मारपीट और सब्बल से किया हमला
- थाना गौरेला, जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही
- 👉अपराध क्रमांक 184/2022 धारा -307,294, 506,323,34 भादवि
दीपक कश्यप कि रिपोर्ट गौरेला पेंड्रा मरवाही छत्तीसगढ़
थाना गौरेला में प्रार्थिया श्रीमती सागन गोस्वामी पति कृष्ण गोस्वामी उम्र 40 वर्ष साकिन रानीझाप बाबाटोला थाना गौरेला की दिनांक 03-05-2022 को रिपोर्ट दर्ज करायी कि कल दिनांक 02-05-2022 को गांव के दुकानदार गिरधारी राठौर को दुकान मे सिलोशन बेचने से मना किया था बच्चे बिगड़ रहे है कहने पर गिरधारी राठौर ने इसके पति कृष्ण के साथ लड़ाई झगड़ा किया था दिनांक 03-05-2022 को यह अपने घर के बाड़ी मे बर्तन धो रही थी इसके बाड़ी के शासकीय हेण्ड पंप लगा हुआ है जिसमे गांव के लोग पानी भरने आते है उसी समय गांव का गिरधारी राठौर पानी भरने आया हुआ था जिसे प्रार्थिया देखकर बोली कि कल तुम मेरे पति को गाली गुप्तान क्यो कर रहे थे उसी बात से गुस्सा होकर गिरधारी राठौर प्रार्थिया को गाली गुप्तार करने लगा विरोध करने पर गिरधारी राठौर के द्वारा इसके बाल को पकड़ कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा इसका पति कृष्ण गोस्वामी बीच बचाव करने आया तो गिरधारी राठौर का भतीजा सोनू राठौर अपने घर से एक सब्बल लेकर आया और जान से मारने के नियत से इसके पति कृष्ण गोस्वामी के सिर मे मारा जिससे उसका सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा। गिरधारी राठौर प्रार्थिया और इसके पति को डण्डा से मारपीट किया है ।
गंभीर अपराध की सूचना थाना प्रभारी गौरेला युवराज तिवारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल के द्वारा पीड़िता को तत्काल उपचार मुहैया कराने के तथा आरोपी गिरफ्तारी करने का निर्देश दिए।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी युवराज तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी गौरेला एवं टीम के द्वारा
प्रकरण में विधिसम्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी (1) सोनू राठौर पिता शीतल प्रसाद राठौर उम्र 30 वर्ष साकिन रानीझाप बाबाटोला (02)गिरधारी लाल राठौर पिता स्व. तुलसी राम राठौर उम्र 48 वर्ष साकिन रानीझाप बाबाटोला को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त सब्बल जप्त कर गिरफ्तारी उपरांत न्यायिक रिमांड मे भेजा जा रहा है।
सम्पूर्ण कार्यवाही एवं आरोपी गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा प्रधान आरक्षक पीयूष तिर्की,आरक्षक नरेश कैवर्त की महत्वपूर्ण भूमिका रही