02 सटोरिया एवं 01 सार्वजनिक स्थान में शराब पीने की व्यवस्था करने वाले आरोपी चढ़े पिपरिया पुलिस के हत्थे

कवर्धा:- पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा लगातार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, कि अपने – अपने थाना चौकी के क्षेत्र में यदि कोई अपराधिक गतिविधियां है तो उससे अवगत होकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करे, साथ ही क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को मजबुत कर जिले में जुआ सट्टा अवैध शराब आदि अपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाने निर्देश दिया गया तथा उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर. मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक मुलचंद पटले के नेतृत्व में अलग – अलग 02 टीम बनाकर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा था।
इसी तारतम्य में दिनांक- 04.02.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बिजली ऑफिस के सामने सार्वजनिक स्थान में तथा सतनामी पारा पिपरिया में अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले सटोरियों द्वारा सट्टा – पटी लिखी जा रही है, की सूचना पर थाना टीम द्वारा मौके पर पहूँचकर सटोरिया- 1.पुरषोत्तम यादव पिता महेश यादव उम्र 31 साल साकिन लालपुर थाना पिपरिया को रंगे हाथ सट्टा – पटी लिखते पाऐ जाने पर उनके कब्जे से सट्टा – पटी 01 डॉट पेन नगदी रकम 1230 रूपये 02. चंदूलाल पिता लखन लाल राय उम्र 42 साल साकिन वार्ड नं 09 पिपरिया के कब्जे से सट्टा – पटी, 01 डॉट पेन नगदी 820 रूपये बरामद कर अपराध क्रमांक 33/21 34/21 धारा 4 क जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया एवं ग्राम धौराबंद बाजार चौक में सार्वजनिक स्थान में अवैध धन प्राप्त करने के उद्देश्य से शराब पिलाने की सूचना मिलने पर मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही करने पर सुशील धुर्वे पिता कलाराम उम्र 29 साल साकिन धौराबंद को कबजा पुलिस लेकर उसके कब्जे से 410 एम.एल शराब बरामद किया गया तथा अपराध क्रमांक 35/21 धारा 36 च 1 आबकारी एक्ट अधिनियम की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुलचंद पटले पिपरिया पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।