हिन्द एनर्जी कोलवाशरी के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, किया चक्का जाम
प्रशासनिक दखल के बाद भी नही बनी थी सहमती
अरुण श्रीवास की रिपोर्ट सच न्यूज
सीपत : सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी कोलवाशरी के अमानवीय रवैये से ग्रामीणों में काफी रोष है | हिन्द प्रबंधन पूर्व में स्थानीय लोगों को काम से निकाले जाने व् माल ढुलाई भाडा में वृद्धि व् स्थानीय लोगों को रोजगार में वरीयता देने के सम्बन्ध में मांग की गयी जिसमे हिन्द कोलवाशरी के द्वारा किसी भी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया नही दी गयी बल्कि सौ से अधिक ग्रामीणों को रोजगार से वंचित कर दिया | प्रभावितों का कहना है की हिन्द कोलवाशरी की मनमानीपूर्ण रवैया काफी पीड़ादायक है | हिन्द कोलवाशरी की वजह से ग्राम के आस-पास के सभी तालाब, सड़क व् फसल धुल की वजह से काफी नुकसान हो रहा है | ग्रामीणों की शिकायत एस.डी.एम मस्तुरी , सीपत उपतहसील व थाने में मांग नही माने जाने पर चक्काजाम करने का ज्ञापन दिया गया था | हिन्द कोलवाशरी प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों के मांग पर कहा गया कि कोलवाशरी घाटे में होने के कारण किसी प्रकार से इस मांग को पूरा नही किया जायेगा भले ही कोलवाशरी बंद हो जाये |इस पर ग्रामीणों ने अपना रोष दिखाते हुये दिनांक 19-01-2021 को तहसील कार्यालय का घेराव किया व ज्ञापन सौपा | प्रशासनिक दखल के बाद भी सहमती न बनने पर आज दिनांक 20-01-2021 को ग्रामीणों द्वारा हिन्द कोलवाशरी के विरोध में चक्का जाम किया गया | मौके में पहुंचे तहसीलदार सीपत व् सीएसपी द्वारा ग्रामीणों को समझाईस व उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम हटवाया गया |