स्मार्ट सड़क में बेतरतीब पार्किंग बन रही समस्या, कार्रवाई नहीं होने से लोग कर रहे हैं मनमानी

बिलासपुर। मिट्टीतेल लाइन में बनी शहर की पहली स्मार्ट रोड अब बेतरतीब पार्किंग की भेंट चढ़ती जा रही है। पार्किंग की वजह से इस चौड़ी सड़क में अब धीरे-धीरे यातायात की समस्या उठ खड़ी हुई है। इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
800 मीटर की पहली स्मार्ट सड़क का उद्घाटन कुछ ही दिन पहले किया गया है। लेकिन अब इस सड़क पर भी अन्य सड़कों की तरह बेतरतीब पार्किंग की समस्या हो रही है। सड़क किनारे रहने वाले लोग भी अपनी कार को सड़क पर खड़ा कर रहे हैं।
नतीजन आने जाने वाले भी बेखौफ नो पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। ऐसे में इस सड़क के कई हिस्से में इतनी अधिक गाड़िया खड़ी हो जा रही है कि कई दफा जाम लग जाता है। जबकि यह सड़क काफी चौड़ी है। गलत पार्किंग की वजह से वाक के लिए बनाए गए पाथ वे का भी लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
इस सड़क पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। वाक करने के लिए वाकिंग जोन बनाया गया है। इलेक्ट्रानिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग जोन की भी सुविधा दी गई है। लेकिन पूरे सड़क पर बेतरतीब ढंग से चार पहिया वाहनों को खड़ा कर देने से इनका उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं।कई बार इसके लिए निगम प्रबंधन को शिकायत भी की गई है।
लेकिन इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। ऐसे में स्मार्ट सड़क का सही लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। इधर महापौर रामशरण यादव ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और साफ किया है कि आने वाले दिनों में बेतरतीब पार्किंग होने वाले गाड़ियों पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई कराई जाएगी।