सीएम ने Budget 2021 को बताया निराशाजनक, कहा- छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नहीं

रायपुर: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया है। इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया। इस बजट में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को अब पटरी पर लाने के लिए पूरजोर कोशिश की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाए हैं, तो साथ ही कई वस्तुओं को सस्ता भी किया है।
वहीं, बजट को लेकर अर्थशात्रियों और राजनेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। इसी बीच बजट को लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
दरअसल बस्तर दौरे पर गए सीएम भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर लौटे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम बजट निराशाजनक है। बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमने पहले भी कहा है संपत्तियों को सरकार बेच रही है। आज बजट के ऐलान से यह बात साबित हुआ है। किसानों के लिए बजट में कुछ भी नहीं है, मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं। देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है, वैक्सीन के लिए कोई ऐलान नहीं किया गया है।