सिलिंडर से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को रौंदा, हुई मौत
बिलासपुर//- शहर के सर्वाधिक व्यस्त इलाके नेहरू चौक पर मंगलवार की रात सिलिंडर से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार नर्स को रौंद दिया,ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि स्कूटी के साथ महिला 20 मीटर तक घिसटती रही,घटना की मुख्य वजह आरोपित ट्रक चालक व मृतक का सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ना था,मौके पर तैनात यातायात पुलिस पूरी घटना को देखती रह गई…
वहीं मौका पाकर आरोपित ट्रक चालक फरार हो गया,सरकंडा क्षेत्र के चांटीडीह शिवम नर्सिंग होम के पास रहने वालीं राखी सर्वे पति चंद्रशेखर सर्वे (30 वर्ष) मंगला स्थित शिवशक्ति हास्पिटल में नर्स थीं,मंगलवार की रात आठ बजे राखी स्कूटी में सवार होकर घर से ड्यूटी पर जाने निकलीं थीं,पुराना पुल होकर वे नेहरू चौक के पास पहुंची थी,नेहरू चौक से मंगला की ओर से जाने के लिए वे सड़क पार कर रहीं थीं..
इसी दौरान महामाया चौक की ओर से आ रहे सिलिंडर से भरे ट्रक ने नर्स को अपनी चपेट में ले लिया,हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गईं,नेहरू चौक में तैनात यातायात के जवानों ने घटना की सूचना सिविल लाइन थाने में दी,साथ ही संजीवनी एंबुलेंस को फोन किया,घायल महिला को एंबुलेंस से तत्काल सिम्स भेजा गया,सिम्स में डाक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया,महिला के पास मिले पर्स से उसकी पहचान की गई,इसके बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी…
प्रतिबंध के बाद भी बेधड़क दौड़ रहे भारी वाहन शहर में सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसके बाद भी शहर में भारी वाहन बेधड़क प्रवेश कर रहे हैं। इसके कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मंगलवार की रात हुई दुर्घटना में यातायात पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। सीपत चौक से वाहन पुल पार कर नेहरू चौक के पास महिला को अपनी चपेट में ले लिया। इससे महिला की मौत हो गई।