Hamar Chhattisgarh
संवरने लगा उसलापुर स्टेशन मार्ग,चौड़ीकरण के बाद लाई जा रही हरियाली

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर: उसलापुर रेलवे स्टेशन मार्ग संवरने लगा है। पहले सड़क के दोनों ओर चौड़ाई बढ़ाई गई। अब डिवाइडर के साथ मार्ग को हरा- भरने के लिए पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे यात्रियों के साथ आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी। पहले जर्जर सड़क की वजह से सभी को गुजारने में दिक्कत होती थी।
शहर के इस दूसरे प्रमुख स्टेशन को संवारने की योजना है। दरअसल इसे सेकंड टर्मिनल बनाया जा रहा है। कुछ प्रमुख ट्रेनों को बिलासपुर की बजाय परिवर्तित मार्ग से सीधे उसलापुर में स्टापेज देने की भी योजना है, लेकिन कोरोना के कारण अभी इसे रोक दिया गया है। पर स्टेशन को विकसित करने के साथ सुविधा बढ़ाने का काम लगातार जारी है।
Live Share Market