Hamar Chhattisgarh
शुभा ताकि 14 वीं पुण्यतिथि में बांटे गए मार्क्स व सेनीटाइजर

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
बिलासपुर। शोभा टाह.फाउंडेशन ने मंगलवार को स्वर्गीय शोभा टाह की चौथी पुण्यतिथि मनाई। फाउंडेशन ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए लोगों को मार्क्स सैनिटाइजर बाटे। संस्था के संस्थापक कांग्रेस नेता अनिल टाह ने बताया कि पिछले 13 सालों से शोभा की पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा, इस वर्ष करोना को देखते हुए किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं किया गया।
मंगलवार को संस्थापक फाउंडेशन के सदस्यों ने शहर के चिंगराजपारा बेमेतरा के बीजसाही पर साही जलसो से होते हुए बिल्थरा के पिछड़े इलाकों में लगभग 10000 मार्क्स और सैनिटाइजर का वितरण किया।राजकुमार यादव, शकुन बाई ,नंदनी चौरसिया, अजय कुमार साहू ,निर्मलकर पंकज कुमार पटेल ,वीरेंद्र यादव आदि ने योगदान दिया।
Live Share Market