वकीलों की नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत पर राजस्व मंत्री ने तुरंत कारवाही के लिए बिलासपुर और जांजगीर कलेक्टर को निर्देश दिए

बिलासपुर : आज दिनांक 21/2/2021 को बिलासपुर अल्प प्रवास पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का आगमन छत्तीसगढ़ भवन ने रायपुर जाते हुए हुआ,तब संदीप दुबे अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के नेतृत्व में बिलासपुर मंजरी साहू के द्वारा वकीलों से दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार की शिकायत की गई,शिकायतकर्ता मधुनिशा सिंह,आदित्य शर्मा और रवि माहेश्वरी ने लिखित शिकायत किया,
मंत्री ने एक एक बात की ध्यान से सुना और तुरंत कलेक्टर सारांश मित्तर को कॉल करके कारवाही करने को कहा है साथ ही कहा कि कल वकीलों का संघटन कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखे कारवाही होगी,साथ ही साथ हरिशंकर पटेल ने डभरा के तहसीलदार बी के डहरिया और नायब तहसीलदार नेत्र प्रभा सिदार के क्रिया कलाप की शिकायत की इस पर मंत्री जी ने तुरंत जांजगीर कलेक्टर को आदेश देकर तुरंत कारवाही करने का आदेश दिया है। आज वकीलों के प्रतिनिधियों में हिमांशु शर्मा,शुशोभित सिंह,रवि माहेश्वरी ,अभिषेक पाण्डेय सहित 50 अधिवक्ता गण उपस्थित थे।