लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने अस्पताल में बांटे फल व ब्रेड

कटघोरा- विश्व की अग्रिणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने लायनवाद के जनक व संस्थापक लायन मेलविन जोन्स का जन्मदिन मनाया गया, इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में मरीजों को फल व ब्रेड वितरण किया गया ।
कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन ला अविनाश शर्मा (मल्टीपल डि 3233) के आह्वान एवं डि गवर्नर ला जयप्रकाश अग्रवाल (डिस्ट्रिक्ट 3233सी) के निर्देशानुसार लायनवाद के जनक और संस्थापक लायन मेलविन जोन्स की 142 वीं जन्मदिन को स्मरणीय व यादगार बनाने के लिए पूरे मल्टीपल में “फूड फाॅर हंगर रीलिफ” के तहत कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित किया गया है इसी कड़ी में आज लायंस क्लब कटघोरा-छुरी द्वारा लायन मेलविन जोन्स के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों एवं हास्पिटल स्टाफ को फलों (सेवा,केला,संतरा) एवं ब्रेड का पैकेट बनाकर वितरण किया गया ।
इस अवसर पर आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर सी.पंत, समस्त नर्सिंग स्टाफ, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक रवि गर्ग तथा लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के निवृत्तमान अध्यक्ष व रीजन चेयरपर्सन ला अजय धनोंदिया, अध्यक्ष ला अजय गर्ग,सचिव ला घनश्याम शर्मा, उपाध्यक्ष ला नरेंद्र अग्रवाल,ला मनोज अग्रवाल, डि चेयरपर्सन ला मुकेश गुप्ता,ला आशीष अग्रवाल,ला अमित मित्तल सहित सभी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।