लायंस क्लब कटघोरा-छुरी ने नववर्ष के स्वागत में आयोजित किया पारिवारिक कार्यक्रम

अरविन्द
कटघोरा : विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 3233 सी से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा नये साल के स्वागत के लिए पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एक से बढ़कर एक मनोरंजक, ज्ञानवर्धक व आकर्षक कार्यक्रमों के साथ बीते साल को बिदाई दी गई व नये साल का स्वागत किया गया।
उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष लायन अजय गर्ग ने बताया कि नववर्ष 2021 के स्वागत के लिए क्लब द्वारा अग्रसेन भवन कटघोरा में डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन) ला विजय अग्रवाल,डि केबिनेट सेक्रेटरी (सेवा) ला कामायनी दुबे, एडिशनल केबिनेट सेक्रेटरी ला मीना सिंह एवं डि चेयरपर्सन ला शहनाज़ शेख के आतिथ्य में पारिवारिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित व स्वागत के पश्चात किया गया।
लायंस परिवार के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित
लायंस परिवार के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें प्रमुख रूप से नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा फिल्मी गीतों पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी गई जिनमें कु खुशी अग्रवाल,कु आदया अग्रवाल,कु आकांक्षा श्रीवास्तव,कु गार्गी गर्ग, कु वेदिका मित्तल,कु मिस्टी अग्रवाल,कु सोहा अग्रवाल ने अपनी प्रस्तुति दी सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
डांस के बीच-बीच में टेलेंट राउंड आयोजित किया गया था जिसमें आरती श्रीवास्तव के द्वारा मनोरंजक व ज्ञानवर्धक सवाल पूछे जाते रहे जिनके सही जवाब देने वाले को अतिथियों के हाथों आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ऐसे ही सस्पेंस एक्टिविटी राउंड में लाटरी सिस्टम से किसी एक परिवार को मंच पर बुलाया जाता था और उनके द्वारा चीट सिस्टम से जो उसमें लिखा होता था वैसा ही एक्टिविटी करने कहा जाता था जो काफी मनोरंजक व हंसाने वाला था इसका संचालन प्रियंका बंसल के द्वारा किया गया जिसका सभी उपस्थित लोगों ने काफी लुत्फ उठाया।
इसी कड़ी में लायन कपल के मनोरंजन के लिए बैलून ट्विस्टिंग कपल डांस का भी आयोजन किया गया जिसे ला मुकेश गोयल ,ला अतुल मित्तल व ला विकेश अग्रवाल ने संचालित किया जिसमें पति-पत्नी अपने माथे के बीच बैलून रखकर म्यूजिक की धून पर थिरकते रहे इसके विजेता ला अजय-आरती श्रीवास्तव तथा फर्स्ट रनर अप ला मुकेश-अंजू गुप्ता व सेकंड रनर अप ला दीपक-प्रियंका बंसल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कपल आफ द ईयर मिस्टर एंड मिसेज 2021
कपल आफ द ईयर मिस्टर एंड मिसेज 2021 के लिए भी ला अजय-आरती श्रीवास्तव चुने गए जिन्हें रिबन और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया व पुरुस्कार भी प्रदान किया गया। सभी उपस्थित लायन परिवार ने वर्ष 2020में फैली वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे विश्व में व्याप्त संकट से जल्द से जल्द मुक्त होने की चिंता करते हुए व बुरे अनुभव को भुलाते हुए तथा अच्छी यादों को संजोने के लिए सभी के उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की मंगल कामना करते हुए साल के अंतिम रात को यादगार बनाने खूब मस्ती व नाच गाने के साथ वर्ष 2020 को बिदा किया व केक काटकर नये कैलेंडर ईयर का अभिनंदन व स्वागत किया गया
क्लब की ओर से नये वर्ष के बधाई
उपस्थित सभी लायन सदस्यों व परिवारों के लिए स्वादिष्ट व रूचिकर खान पान व भोजन की शानदार व्यवस्था की गई थी जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया अंत में सभी बच्चों को नये वर्ष के आगमन की खुशी में उपहार स्वरूप चाकलेट मिठाई आदि का पैकेट उपहार स्वरूप दिया गया व उपस्थित सभी परिवारों को भी क्लब की ओर से नये वर्ष के बधाई के रूप में आकर्षक उपहार भेंट किया गया सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर नये साल की बधाईयां दी और अच्छी यादों के साथ अपने घर की ओर प्रस्थान किये।
इस आयोजन को सफल बनाने लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के अध्यक्ष ला अजय गर्ग,कोषाध्यक्ष ला विकेश अग्रवाल,डि चेयरपर्सन ला इकलाख शेख, ला प्रकाश अग्रवाल,ला अजय श्रीवास्तव उपाध्यक्षगण ला मनोज अग्रवाल, ला नरेंद्र अग्रवाल व ला हुकुमचंद अग्रवाल, तथा ला अमित मित्तल, ला राजू दीवान,ला सुमित अग्रवाल,ला भरत अग्रवाल,ला जितेंद्र अग्रवाल,ला मुकेश गोयल,ला सुनील मित्तल,ला अतुल मित्तल,ला भारत भूषण साहू,ला राजकुमार अग्रवाल,ला मुकेश गुप्ता,ला दीपक बंसल सहित सभी सदस्य एवं उनके बच्चे व परिवार के लोग शामिल थे।