राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में रायगढ़ यातायात पुलिस की अनोखी पहल

हिमालय मुखर्जी ब्यूरो चीफ रायगढ़
सामाजिक जिम्मेदारी की ओर किये रक्तदान शिविर का आयोजन
रायगढ़ जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के आज 24 वें दिवस पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस अनोखी पहल करते हुए सामाजिक जिम्मेदारी की ओर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में जिले के अधिकारी व जवान द्वारा स्वैच्छिक रूप से रक्तदान कर पुनीत कार्य के भागीदार बने।
डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य बताये कि अधिकांशत: सड़क दुर्घटनाओं के बाद प्रार्थी एवं पीड़ित पक्ष को तत्कालिक ब्लड की आवश्यकता पर कहीं भटकना ना पड़े, यातायात पुलिस आहत के लिये ब्लड की व्यवस्था हेतु पीड़ित पक्ष की मदद करेगी।
रायगढ़ पुलिस सोशल मीडिया
सड़क दुर्घटनाओं के घटित होने उपरांत यदि किसी आहत/पीड़ित को ब्लड की आवश्यकता हो तो गौशाला रोड स्थित कार्यालय उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायगढ़ आवें, उन्हें तत्काल संबंधित ब्लड ग्रुप यूनिट प्रदाय करने की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में रायगढ़ एसपी संतोष सिंह एवं रायगढ़ पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्रवासियों, गणमान्य नागरिकों से विनम्र अपील किया गया है।
आज आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यातायात अधिकारी, कर्मचारियों सहित चौकी प्रभारी जूटमिल अमित शुक्ला एवं लायनेस क्लब के सदस्यों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वैच्छिक रक्तदान किया गया । एसपी संतोष सिंह शिविर पहुंचकर रक्तदान कर रहे अधिकारी व जवानों की प्रशंसा कर शिविर में सहभागिता निभा रहे लायनेस क्लब मिड टाउन रायगढ़ एवं प्रबंधक संजीवनी हॉस्पिटल रायगढ़ को धन्यवाद दिये । एसपी रायगढ़ एवं डीएसपी ट्राफिक की पहल पर रक्तदान शिविर का संपूर्ण कार्यभार लायनेस क्लब मिटाउन रायगढ़ एवं संजीवनी हॉस्पिटल द्वारा संभाला गया जिनके सतत प्रयास से शिविर को मूर्त रूप दिया जा सका।