राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद हुए सम्मानित

हिमांशु सिंह ठाकुर:- ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिले के युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद को युवा दिवस एवं सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित कर पद्मश्री फुलबासन बाई के हाथों प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया..
हम आपको बता दें कि नर्मदा प्रसाद बचपन से ही पत्रकारिता करते आ रहे हैं महज 14 साल की उम्र से ही पत्रकारिता से जुड़े नर्मदा प्रसाद ने अपने सफर की शुरुआत यूनिसेफ एवं देशबंधु मायाराम सुरजन फाऊंडेशन के सहयोग से छत्तीसगढ़ प्रदेश में चलाए जाने बाल पत्रकार कार्यक्रम (2011) से हुई थी उन्होंने पत्रकारिता में रुचि के चलते प्रदेश के सीजीनेट स्वर मीडिया फॉउंडेशन जैसी नामचीन संस्थाओं में रायपुर, अनुपपुर भोपाल, दिल्ली जैसे शहरों में रहकर पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त किया है
पिछड़े लोग एवं युवाओं का विकास एवं जनता को मुख्यधारा की सुख सुविधाओं से जोड़ना उनकी पत्रकारिता का मुख्य केंद्र है जिसके लिए उन्होंने TNG7NEWS के नाम से मीडिया की स्थापना की है और संस्था के एडिटर इन चीफ की कमान खुद संभाले हुए हैं युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद को यह युवा पत्रकारिता समान युवाओं के लिए पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिला है
जब हमने युवा पत्रकार नर्मदा प्रसाद से उक्त सम्मान के बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह पद्मश्री फुलबासन बाई यादव जो महिलाएं ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों में ऊर्जा भरने का स्रोत हैं जिन्होने महिला शक्तियो की ढाल बनने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया ऐसे महिला प्रेरणा स्रोत से सम्मान प्राप्त कर वह स्वयं को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं एवं उनके द्वारा मिले अनमोल आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं हम आपको बता दें कि पद्मश्री फुलबासन बाई हाल ही में बहुचर्चित रियालिटी शो कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी पहुंचे थी जहां उनका जमकर स्वागत हुआ था।