रायपुर में देर रात डीजे और धुमाल पर बड़ी कार्रवाई, 7 वाहनों को पुलिस ने किया जब्त

रायपुर : ध्वनि प्रदूषण जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है, इससे लोगों में अवसाद सहित अन्य स्वास्थ्यगत दिक्कतें आ रही है, इसे ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ राज्य में ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध में ज्ञापन सौंपे जाने के बाद रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने समस्त SDM और थाना प्रभारियों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है और इस संबंध में पूर्व में जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

जिसके बाद कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली द्वारा 1 प्रकरण, थाना पुरानी बस्ती द्वारा 2 प्रकरण, थाना डी.डी.नगर द्वारा 1 प्रकरण, थाना खमतराई द्वारा 1 प्रकरण तथा थाना आमानाका द्वारा 1 प्रकरण इस प्रकार कुल 7 प्रकरणों में डीजे संचालकों पर कोलाहल अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही इनके डीजे, अन्य वाद्य यंत्र तथा वाहन जब्त किये गए है। ये सभी डीजे बारात के दौरान सड़क पर बिना अनुमति के एवं तेज आवाज में बजा कर ध्वनि प्रदूषण कर रहे थे। इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
कलेक्टर द्वारा जारी ज्ञापन में उच्च न्यायालय, पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा पूर्व में जारी निर्देश, छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम, ध्वनि प्रदुषण संबंधी नियमों का हवाला देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा है। देखें, कलेक्टर द्वारा जिले भर के SDM और थानेदारों को जारी ज्ञापन :
Post Views:
10