रामकृष्ण साहू,भापुसे, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा पुलिस परेड का किया गया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ:- विपुल मिश्रा
बलरामपुर : रामकृष्ण साहू,भापुसे, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा पुलिस परेड का किया गया निरीक्षण..आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को रामकृष्ण साहू, भापुसे, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर- रामानुजगंज द्वारा रक्षित केंद्र बलरामपुर के परेड ग्राउंड में पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया।
उत्कृष्ट स्तर का परेड प्रस्तुत करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर की प्रशंसा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टोली को स्वयं कमांड करते हुए ड्रिल कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करने, सौंपे गए कार्यों को तत्परता, लगन व मेहनत से पूर्ण करने, आम जनता के साथ आदर और सम्मान पूर्वक व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का निराकरण करने अपनी सर्वोत्तम योग्यता का प्रयोग करने निर्देशित किया गया।