Hamar Chhattisgarh
मुख्यमंत्री 13 फरवरी को अल्दा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वें महाधिवेशन में होंगे शामिल

रायपुर 12 फरवरी 2021 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 13 फरवरी को रायपुर जिले की तिल्दा तहसील के ग्राम अल्दा (तिल्दाराज) में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75वें महाधिवेशन में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.15 बजे अल्दा (तिल्दाराज) तहसील तिल्दा पहुंचेंगे और वहां महाधिवेशन में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.35 बजे रायपुर लौट आएंगे।
Live Share Market