Hamar Chhattisgarh
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के निवास पर छत्तीसगढ़ से जुड़े सड़क विकास से संबंधित विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की हुई।
बता दें कि मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री बघेल की केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री बघेल के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री पुरी ने बिलासपुर -दिल्ली हवाई सेवा की घोषणा की थी।
रायपुर में भी कार्गो हब की सुविधा के विकास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चैयरमेन को स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेश सरकार के कामकाज की जानकारी देंगे।
Live Share Market