Hamar Chhattisgarh
मुख्यमंत्री बघेल ने किया विविध प्रजातियों पक्षियों की जानकारी वाली पुस्तिका ‘बर्डस‘ का किया विमोचन

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज गिधवा‘ परसदा पक्षी महोत्सव के दौरान विविध प्रजातियों के पक्षियों की जानकारी वाली पुस्तिका ‘बर्डस‘ का विमोचन किया और पक्षियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए, पक्षी महोत्सव के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल, मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना, डी.एफ.ओ.धम्मशील गनवीर, एस.पी. दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
Live Share Market