महात्मा गांधी की पुण्यतिथि :पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेयी का श्रीफल,साल और गुलदस्ता देकर अभिनन्दन

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक और जिला ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेयी का श्रीफल,साल और गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया,
अखिलेश बजपेई ने 02 अक्टूबर को किसानों के हित मे संकल्प लिया था,कि 30 जनवरी तक एक टाइम उपवास,साईकल में यात्रा और किसानों के लिए प्रति माह 5000 रुपये सहयोग राशि देने का, जिसकी आखरी क़िस्त आज शहर अध्यक्ष प्रमोद नायकऔर जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी को भेंट की।
इन अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,ऋषि पांडेय, शैलेन्द्र जायसवाल, पंचराम सूर्यवंशी, अखिलेश गुप्ता,प्रियंका यादव,आशा पांडेय,वीरेंद्र सारथी,करम गोरख, अशोक भंडारी,मनोज शर्मा,चित्रलेखा कांस्कार,अज़रा खान,अपूर्व तिवारी,असलम खान,जावेद खान, विनोद साहू, ब्रजेश साहू,अन्नपूर्णा ध्रुव ,कमलेश लवहतरे,उमेश वर्मा, आदि उपस्थित थे।