Hamar Chhattisgarh
मरीन ड्राइव स्थित अर्था कैफे-कैन्यन में पुलिस की दबिश, मैनेजर गिरफ्तार

रायपुर।राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव स्थित अर्था कैफे-कैन्यन में पुलिस ने दबिश देकर कैफे के मैनेजर श्याम सिक्का को गिरफ्तार किया गया है। तेलीबांधा थाना प्रभारी विनीत दुबे के मुताबिक कैफे से कार्ल्सबर्ग की 2 दर्जन से अधिक बीयर जब्त की गई है। लोगों को अवैध शराब परोसते हुए मैनेजर श्याम चिक्का को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) की कार्रवाई की गई है।
Live Share Market