Hamar Chhattisgarh
भाजपा ने की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग, पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान

रायपुर/कोरबा। एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ भाजपा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग की है। साथ ही भाजपा ने प्रदेश के मंत्रियों और प्रशासन पर संवेदनहीनता का आरोप भी लगाया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा है कि भाजपा कोरबा में हुए हत्याकांड के मामले को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि कोरबा में बीते दिन हुई हत्याकांड के मामले में पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कल ही 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। यह घटना कोरबा जिले के लेमरू थाना क्षेत्र की घटना है जहां कोरवा पहाड़ी आदिवासियों के एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है। इसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है।
Live Share Market