Hamar Chhattisgarh
बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट बिलासपुर को 3 सी लाइसेंस जारी

बिलासपुर : सिविल एविएशन विभाग द्वारा उप संचालक के आदेश से जारी पत्र द्वारा बिलासा बाई केवटिन एयरपोर्ट बिलासपुर को 3 सी लाइसेंस जारी कर दिया है,अब बिलासपुर से मेट्रोसिटी के लिए एयर सुविधा चालू हो सकती है,
हाई कोर्ट प्रैक्टिसिंग बार के अध्यक्ष संदीप दुबे जिनकी तरफ से हाई कोर्ट में याचिका एयर सेवा के लिए लगाई गई है,उन्होंने इसका स्वागत कियाहै और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं महाधिवक्ता सतीश वर्मा एवं हवाई सेवा संघर्ष समिति के सभी सदस्यों का और बिलासपुर क्षेत्र की जनता का आभार माना है,बार की तरफ से राजेश केशरवानी,अशोक पाटिल,अरविंद सिन्हा, गुरुदेव शरण,सलीम काज़ी, ए भक्ता एवं काशी नन्दे ने आभार मन है..
Live Share Market