बिलासपुर में विमान सेवा के लिए निजी एयरलाइंस कंपनियां लेने लगीं रुचि

बिलासपुर: बिलासा एयरपोर्ट से महानगरों के लिए विमान सेवा प्रारंभ होने की उलटी गिनती शुरू हो गई है। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर को बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर से जबलपुर, भोपाल, प्रयागराज व दिल्ली के लिए यात्री विमान सेवा प्रारंभ करने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने अधिकृत कर दिया है।
बिलासपुर से महानगरों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और व्यापारिक संभावनाओं को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने भी स्र्चि दिखाना शुरू कर दिया है।
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया और डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन(डीजीसीए) की टीम 27 फरवरी को बिलासा एयरपोर्ट का हवाई निरीक्षण करेगी। इस दौरान एलायंस एयर के विमानन अफसरों की भी मौजूदगी रहेगी। एलायंस एयर के अधिकारी अपने संसाधनांे से बिलासा एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। अथारिटी और डीजीसीए के अधिकारियों की संयुक्त टीम निरीक्षण के बाद दिल्ली के लिए उड़ जाएंगे।