बिलासपुर में चिकित्सा शिविर, शिक्षा सेवा, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन

पुरा: चरामेति फाउंडेशन एवं पूरा विहान फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पूरा के प्राथमिक शाला के 60 बच्चों के लिए नई चरण पादुका, एवं स्टेशनरी किट, क्ले ब्रश-मंजन, आदि का वितरण किया गया, चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य चेकअप कर दवाइयां प्रदान की गई,
नन्हे बच्चों में उत्साह भरने सबने पहले गाया हरि नाम संकीर्तन, सभी बच्चों को प्रेरणास्पद कहानियां सुना कर उन्हें अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प दिलाया गया
तत्पश्चात चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल जायसवाल जी के द्वारा गांव के कुपोषित व आंगनबाड़ी के अन्य बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया
हेल्थ चेकअप के उपरांत सभी बच्चों को पूरी सब्जी हलवा केला इत्यादि भोज्य पदार्थ का वितरण किया गया और उन्हें हमेशा अच्छी शाकाहारी चीजों खाने के लिए सलाह दिया गया, स्वस्थ तन में ही अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं यह संकल्प बच्चों में दिलाया गया
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ उन्हें उपहार एवं कॉपी, पेन, स्टूडेंट कीट, क्ले ब्रश-मंजन आदि सामग्रियों का वितरण किया गया
चरामेति फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष भाई दुर्गेश साहू एवं भाभी श्रीमती हिना साहू जी को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति पर संकल्प लेकर शिक्षा सहयोग हेतु स्टेशनरी किट एवं चरण पादुका प्रदान किया था,यह उनका नेक संकल्प था की हर पारिवारिक कार्य मे जरूरतमंद बच्चों के शिक्षा में सहयोग प्रदान करना है जिसका उनके परिवार ने हमेशा खुशी से समर्थन किया है
इसके पूर्व दुर्गेश जी ने अपने विवाह के नेंग में प्राप्त समस्त राशि को चरामेति फाउंडेशन के शिक्षा सेवा हेतु दान कर दिया था
इस अवसर पर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अनिल जयसवाल, दुर्गेश साहू, प्रतीक साहू, गुलाब साहू, प्रशांत साहू, योगेश्वर साहू, संजय साहू, देवी प्रसाद साहू, अनुराधा साहू, नोहर साहू एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे