Hamar Chhattisgarh
बलरामपुर के रामानुजगंज में दो अधिकारियों के लापता होने की खबर

बलरामपुर: रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह ने एसडीएम और तहसीलदार के अचानक लापता होने को लेकर पोस्ट वायरल किया है। विधायक बृहस्पत सिंह ने पोस्ट में लिखा है कि, सडीएम अभिषेक गुप्ता और तहसीलदार विवेक चंद्र लापता है और उनका फोन भी बंद आ रहा है उन्होंने यह भी लिखा है कि दोनों वरिष्ठ अधिकारी अपने निवास पर भी नहीं है, और उनका कहीं भी पता नहीं चल रहा है।
अधिकारियों के इस तरह गायब हो जाने से सभी परेशान हैं। क्षेत्रीय विधायक ने दोनों अधिकारियों की सूचना देने वाले शख्स को 11 सौ रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है। बरहाल इन दोनों अधिकारियों के अचानक मोबाइल बंद होने और पता नहीं चलने से कई सवाल खड़े हुए हैं।
Live Share Market