Hamar Chhattisgarh
पूर्व सीएम रमन सिंह पर टिप्पणी के विरोध में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लिए की गई टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को सद्बुद्धि हवन व पाठ किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बयान बाजी के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की निंदा की।
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि बयानबाजी के समय भाषा की मर्यादा का ख्याल रखा जाना चाहिए । इस मामले में मुख्यमंत्री सहित कांग्रेसी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए आज आजाद चौक स्थित गांधी पुतले के सामने हमने सद्बुद्धि हवन और पाठ किया है । इसके बाद भी अगर कांग्रेसी इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो भाजयुमो इसका कड़ा और उग्र विरोध करेगी ।
Live Share Market